भाषा: उ}ार प्रदेश में किसानों और बेरोजगार नौजवानों के लिए प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला-शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा हक मांगों अभियान यात्रा आयोजित करेगी। इसमें चौपाल और पंचायत कार्यक्रम की शुरआत कल 15 जून को अलीगढ़ से कर रही हैं।

उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय वाजपेयी ने एक बयान में आज बताया कि इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे । इसी श्रृंखला में प्रदेश अध्यक्ष 16 जून को आगरा, 17 जून को गौतमबुद्ध नगर, 19 जून को लखनउ, 20 जून को उन्नाव तथा 21 जून को बाराबंकी में किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों की पंचायत व चौपाल में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों की मूलभूत समस्याओं के प्रति कतई संवेदनशील नहीं हैं। आये दिन किसानों द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के निराकरण की बात कहने पर उन्हें लाठियों और गोलियों का शिकार होना पड़ रहा है । केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, किन्तु संवेदनहीन सरकारों के कानों तक किसानों का करण क्रन्दन सुनाई नहीं पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार होने के बावजूद किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। यही स्थिति देश व प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों की है, जिनसे चुनाव के दौरान रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाने का वादा किया गया था, परन्तु केन्द्र सरकार को तीन वर्ष तथा प्रदेश सरकार को लगभग 100 दिन पूरे हो गये हैं, परन्तु अभी तक बेरोजगार नौजवानों और किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top