नयी दिल्ली:भाषा: दिल्ली सरकार के उर्जा विभाग ने आज कहा
कि उसने शहर में छतों पर सौर उर्जा संयंत्र लगाने की पंजीकरण प्रक््िरया
शुरू की है । विभाग का लक्ष्य 2020 तक एक गीगा वाट हरित उर्जा पैदा करना
है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,राज्य सरकार के 2016 की
सौर उर्जा नीति और दिल्ली बिजली नियामक आयोग के :नेट मीटरिंग फोर
रीन्यूवल इनर्जी: नियमन 2014 के तहत रिहाइशी, संस्थान और समाजिक क्षेत्र
श्रेणी के तहत दिल्ली के निवासियों के लिए पंजीकरण प्रक््िरया शुरू की गयी
है। Þ Þ
इस योजना के तहत नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा सौर फोटो
वोल्टिक संयंत्र की लागत पर 30 प्रतिशत केंद्रीय वि}ाीय सहायता दी जाएगी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment