गुरदासपुर, 30 जून :भाषा: पंजाब में सीमा से लगे तलवंडी रमा गांव में कर्ज से दबे एक किसान ने जहरीली वस्तु खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

किसान की पहचान जसबीर सिंह :60: के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि किसान के पास साढ़े तीन एकड़ की कृषि योग्य जमीन थी। सिंह ने विभिन्न बैंको से 7.50 लाख रपये का कर्ज ले रखा था।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top