जयपुर :भाषा: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेंत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक :उदयपुर: राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई ।

उन्होंने बताया कि बस अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार की ओर जा रही थी। घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top