उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हुए पुलिस मुठभेड़ में 60 हजार का इनामी बदमाश डैनी और उसका साथी सरवर मार गिराया गया, सरवर पर भी 12 हजार का इनाम घोषित था ।_
_पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात कैराना के भूरा गांव के जंगल में काम्बिंग के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद जवाबी फायरिंग में डैनी और उसका साथी मार गिराया गया, इस एनकाउंटर में 7 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।_
_दोनों ही अपराधी हत्या, डकैती, अपहरण जैसे एक दर्जन वारदातों में वांछित थे, पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है ।_
_उसका कहना है कि दोनों बदमाशों के खात्मे के बाद जिले में अपराध पर लगाम लगाने में कामयाबी मिलेगी ।_

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top