नयी दिल्ली, 18 जुलाई :भाषा: सरकार ने आज बताया कि इस वर्ष अभी तक 600 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है जो पिछले साल की तुलना में करीब दुगनी हैं।

केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने आज एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई तक सामने आये 2324 मामलों में 284 लोगों की मौतें करीब महाराष्ट्र में हुई। उन्होंने बताया कि गुजरात में 289 संक्रमण मामलों में से 75 की मौत हुई उन्होंने कहा कि केरल में एच1एन1 प्रभावित 1172 लोगों में से 63 की मौत हुई। राजस्थान में 407 सामने आये मामलों में 59 लोगों की मौत हुई।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कर्नाटक में 15, तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top