बबलेश द्विवेदी:- कल दिनाँक 25.07.2017 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान तस्करी कर वाहन जाईलो कार नं0 यूपी0 96 डी 5379 में परिवहन कर ले जा रहे नाजायज गांजा करीब 01 क्विन्टल कीमत लगभग 6 लाख रुपये को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी श्री मनोज कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम तथा उ0नि0 श्री बिहागड़ सिंह यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा बरादम करने में सफलता हासिल की है । नाजायज गांजा लेकर जा रहे अभियुक्त अरुण कुमार द्विवेदी पुत्र शिवकुमार द्विवेदी निवासी नैनी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । इसका एक साथी पप्पू निवासी लुधौरा थाना राजापुर चित्रकूट मौके से भाग गया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर पाया गया कि यह सतना म0प्र0 से गांजा लाकर राजापुर, कौशाम्बी ले जाता है और बेचता है ।
विगत दिनों दिनांक 19.07.2017 को थाना राजापुर पुलिस द्वारा 07 किलों गांजा के साथ 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिससे यह तथ्य प्रकाश में आ रहे थे कि बाह्य जनपद से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा है । दिनाँक 19.07.2017 से राजापुर में गांजा बरामदगी के पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारिय़ों एवं अन्य टीमों को सक्रीय किया गया था जिसके फलस्वरुप पुलिस द्वारा वाणिज्यिक मात्रा में गांजा की बरामदगी की गयी है । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा गांजा बरामद करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
*बरामदगीः*
1. लगभग 01 क्विंटल (100 किलो0) गांजा नाजायज
2. वाहन जाईलो कार नं0 यूपी0 96 डी 5379
*अभियुक्तों का विवरणः-*
1. अरुण कुमार द्विवेदी पुत्र शिवकुमार द्विवेदी निवासी नैनी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट (गिरफ्तार)
2. पप्पू निवासी लुधौरा थाना राजापुर चित्रकूट (फरार)
*बरामद करने वाली टीमः-*
1. श्री सुरेश शर्मा क्षेत्राधिकारी नगर
2. श्री मनोज कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी
3. श्री बिहागड़ सिंह यातायात प्रभारी चित्रकूट
4. आरक्षी शकील अमहद
5. आरक्षी जगदेव सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment