निचलौल। शनिवार को थाना में
मुलजिम को लेकर आपस में नायब दरोगा
व सिपाही भिड़ गए। थाने के दीवान
व मुंशी ने बीच-बचाव कर मामले को
रफा-दफा कराया। सिंहपुर गांव के
राजीटोला निवासी रामहरख की
पत्नी ने पुलिस से शिकायत की कि
उनका लड़का सुरेश जमीन मांग रहा है।
आए दिन मार पिट रहा है और गाली दे
रहा है हल्का के नायब दरोगा लडके
को पकड़ कर थाने लाए ।शनिवार को
शांति भंग मे चलान करने के पुर्व उसे डांट
रहे थे सिपाही को यह डांट फटकार
नागवार लगी और उसने टोक दिया ।
देखते देखते दोनों आपस भिड़ गये और एक
दूसरे को कहने लगे देखलुगा।थाने के मुंशी
औऱ देवान द्वारा समझाने पर मामला
शांत हुआ। थानाध्यक्ष का कहना है
कि मामला संज्ञान मे नहीं है जांच कर
कार्रवाई कि जाएगी

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top