शामली पुलिस बदमाशो पर लगातार कहर बनकर टूट रही है। पिछले कुछ ही दिनों में पुलिस ने आतंक का पर्याय बने बदमाशो का एनकाउन्टर किया है। सबसे पहले 50 हजार के इनामी बदमाश फुरकान, 50 हजार के इनामी बदमाश विपुल उर्फ खूनी, 15 हजार के इनामी बदमाश इसरान, 5-5 हजार के दो इनामी बदमाशो के एनकाउन्टर के बाद आज अल सुबह कुख्यात 60 हजारी इनामी बदमाश नोसाद उर्फ डैनी और 12 हजारी इनामी बदमाश सरवर की मुटभेड़ के बाद मौत हो गयी। शामली को क्राइम फ्री बनाने के पुलिस की इस मुहिम को शामली ही नही बल्कि पूरा प्रदेश तारीफ कर रहा है। गैंग्स ऑफ कैराना नाम से बदनाम हो चुके शामली में पुलिस ने आज इस गिरोह की कमर तोड़ दी। शामली पुलिस के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है और आशा कर रहा है कि उनकी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top