हमारे देश में बचपन से ही सभ्यता व शालीनता सिखाई जाती है | स्कूल से लेकर कॉलेज लाइफ तक हम पढ़ने और करियर चुनने में ही बिजी रहते हैं |
एट्टीज /नाइनटीज की बात करें तो उस ज़माने में ज़माने में प्यार को अपराध की दृष्टि से देखा जाता था | ऐसे में सेक्स और पोर्न की बातें तो मानो महापाप से कम नहीं थीं |

खैर अब एट्टीज /नाइनटीज से बाहर आते हैं और एक नजर दौड़ते हैं आज की हाई-फाई दुंनिया की ओर|
आज हर जगह इंटरनेट -इंटरनेट हो रहा हैं| थर्ड स्टैंडर्ड के बच्चे भी इंटरनेट में ही जूझ रहे हैं |
इंटरनेट में भी सबसे ज्यादा उतावलापैन वाई-फाई के लिए हैं , और जब फ्री का वाई फाई मिल जाये तो क्या पूंछना |
आज हर जगह युवाओ या ये कहें की लगभग हर पीढ़ी की नजरे मोबाइल में ही गाढ़ी रहती हैं |
लेकिन क्या अपने कभी ये सोंचा की इतनी एकाग्रता और तल्लीनता से ये मोबले में क्या देख रहे हैं |
अरे भाई ज्यादा मत सोंचो , आज के इस मॉडर्न हाईफाई युग में तो बस ज्यादातर पोर्न, एडल्ट वीडियो, न्यूड फोटोज और सेक्सी कहानी ही देखी जा रहीं हैं |

अभी हाल ही में नॉर्टन बाई सिमैन्टेक स्टडी ने 15 देशों में एक सर्वे किया. इन 15 देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, हॉन्गकॉन्ग, मेक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा इंडिया भी था. यहां के लोगों से जब पूछा गया कि पब्लिक वाई-फाई मिलने पर वो क्या देखते और ब्राउज करते हैं, तो बड़े इंट्रेस्टिंग जवाब मिले.

कहाँ  कहाँ पब्लिक वाई फाई पर एडल्ट कंटेंट देखते हैं लोग -
1. होटल में
इंडियंस- 49%
बाकी दुनिया- 40%
2. ऑफिस में
इंडियंस- 44%
बाकी दुनिया- 29%
3. कैफे और रेस्ट्रॉन्ट्स में
इंडियंस- 36%
बाकी दुनिया- 30%
4. एयरपोर्ट्स पर
इंडियंस- 34%
बाकी दुनिया- 25%
5. बस और रेलवे स्टेशंस
इंडियंस- 34%
बाकी दुनिया- 18%
6. सड़कों पर
इंडियंस- 31%
बाकी दुनिया- 24%

ये भी जाने -
 73% भारतीय फ्री वाई-फाई मिलने पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने से हिचकते नहीं हैं. 
 68% भारतीय फ्री वाई-फाई मिलने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट लॉगइन कर लेते हैं.
 30% भारतीय फ्री वाई-फाई पर अपनी फाइनेंशियल जानकारी भी देखते हैं.
 33% भारतीय हैकिंग या पर्सनल इनफार्मेशन लीक होने पर इरिटेट हो जाते हैं .
 30% भारतीय इस पर शर्मिंदा महसूस करेंगे.
 41% डरा हुआ महसूस करेंगे, अगर कोई उनकी फाइनेंशियल जानकारी को चुरा लेगा.
 भारत में हर तीसरा व्यक्ति फ्री वाई-फाई पर अडल्ट कॉन्टेन्ट देख लेता है, वहीँ पूरी दुनिया में हर छठा व्यक्ति ऐसा करता है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top