नमस्कार महोदय,
मै संतोष प्यासा - हिंदुस्तान
का एक आम नागरिक |
आशा है आप सकुशल होंगे,
सर देश की जनता ने आपकी
शक्शियत और क्रन्तिकारी, निष्पक्ष, ईमानदारी की विचारधारा को देखते हुए बहुमत से आपको हिंदुस्तान का प्रधान मंत्री बनाया
(बी०जे०पी० को नहीं)|
देश की जनता को उम्मीद
थी की आप देश में "अच्छे दिन" जरूर लाएंगे | लेकिन देश की वर्तमान स्थिति ने देश की जनता(मुझे) को निराश किया है |
खाने से लेकर यातायात,
शिक्षा आदि समस्त क्षेत्रों में मह्नागाई उछाल मार रही है | देश पूंछ रहा है की आखिर
सत्ता के सारथियों को यह क्यों मंहगाई नहीं दिख रही है? क्या आपके वादे सिर्फ कुर्सी हथियाने के लिए थे ? आखिर कहाँ
गई वो दूरदर्शिता ? कहाँ गया वो अर्थशास्त्र का ज्ञान ? कहाँ गई वह व्यवस्थित
राजनीती प्रणाली की समझ ? जिसकी गाथा गाते नहीं थकते थे आप | अरे जनाब मंहगाई तो क्या
आप तो देश में अशांति और आतंकवाद को भी विस्तृत
होने से नहीं रोक पा रहे है|
आपसे यह भी पूंछना है
की जब कांग्रेस ने आधार कार्ड लागू करने की बात कही तो पहले तो आप असहमत थें , लेकिन
आपने अपनी सरकार आते ही लगभग हर सरकारी /गैरसरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड क्यों
आवश्यक कर दिया ? क्या कांग्रेस के समय आप आधार कार्ड की उपयोगिता तय नहीं कर पा रहे थे? क्या आपकी सरकार बनते ही आपको कोई
स्वप्न आया की आधार कार्ड अनिवार्य करना चाहिए ?
जब कांग्रेस ने जी०एस०टी०
लाने की बात कही तब भी आप असहमत हो गए, और आपने(बीजेपी) कहा की जी0एस0टी० से भारतीय अर्थव्यवस्था में बुरा
प्रभाव पड़ेगा | देश के व्यापारियों का काफी नुकसान होगा| लेकिन जब आज आपने जी0एस0टी० लागू कर दिया है , तो क्या भारतीय अर्थव्यवस्था में बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा?
देश के व्यापारियों का नुकसान नहीं होगा?
जनाब शन्देह हो रहा है,
दूसरे सरकार की योजनाओं को लागू एवं अनिवार्य करके आप देश में "अपने वाले अच्छे
दिन" कैसे लाएंगे ?
इसके अतिरिक्त ३ साल के
आपकी सरकार में पूरा रेलवे पैनेल रद्द हो गया और अब उत्तर प्रदेश सरकार के पैनल पर
तलवार लटकी है... आखिर ऐसा क्यों ?
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट
जारी की गयी जिसके अनुसार हमारे (देश में) हथियार व गोला बारूद की कमी है | आखिर देश
का गोला बारूद कहाँ गया ?
खैर मुझे पता है आप दूरदर्शी
एवं दृढ विश्वासी है, जल्दी ही आप अमेरिका
और इज़राइल जाकर गोला बारूद की कमी को दूर कर
देंगे |
एक और बात करनी है आज
गौ माता की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है | लेकिन गौ रक्षा के नाम पर जो गौ-आतंकी कानून
को आपने हाथ में लेकर अशांति फैला रहे हैं इनके लिए कड़ी निंदा नहीं बल्कि कड़ी कार्यवाही
कीजिये |
घाटी सुलग रही है, हमारे
देश के सैनिक मारे जा रहे हैं , कृपया कड़ी निंदा नहीं कठोर कार्यवाही कीजिये | और हाँ
किसानो की समस्याओं के निदान के लिए जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम उठाइये |
उम्मीद है की जैसे आपने
नोट बंदी करके पूरे देश को लाइन में खड़ा कर
दिया था ठीक वैसी ही कोई ठोस कार्यवाही करके आप कोई प्रभावी योजना बना कर घाटी के शत्रुओं
को भी मौत की लाइन पर खड़ा कर देंगे |
कहने को तो बहुत कुछ है...........
खैर.......
कामना करता हूँ की आप
सदा स्वस्थ रहे |
आशा है की देश की जनता
ने जिस विश्वास से आपको बहुमत देकर प्रधान मंत्री बनाया आप उस आशा को जीवित रखेंगे
|
-जय हिन्द
आजाद देश का एक
"आजाद" नागरिक
- संतोष प्यासा
0 comments:
Post a Comment