उत्तर प्रदेश:मुरादाबाद ,सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अगवानपुर में रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों और घायल सिपाही को कॉसमास अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मौके से बच कर भाग निकले अन्य बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है।
सिविल लाइन्स पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दिन पहले ही पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में सर्राफ राजीव अग्रवाल के परिजनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर दिनदहाड़े लाखों रुपये की नगदी और जेवर की लूट की घटना को अंजाम देने बदमाश अगवानपुर रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भाग निकले। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया, जबकि दो बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गये। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गन्ने के खेत का फायदा उठाकर अन्य बदमाश भाग निकलने में सफल रहे।
पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव समेत भारी पुलिस बल ने गन्ने के खेत को घेर लिया और फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई। एसएसपी ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों और सिपाही का इलाज कॉसमास अस्पताल में कराया जा रहा है। अन्य बदमाशों की तलाश में कांबिंग कराई जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment