डीसीएम और टैंपो की भिड़ंत में चार की हुई मौत
शाहजहाँपुर डीसीएम और टैंपो की भिड़ंत में चार की मौत हो गयी ,जबकि चार लोग घायल हो गए । इनमे दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है । मामला शाहजहाँपुर के थाना काँट के अंतर्गत जमौर के पास पिपरौला पेपर मिल के निकट की घटना है।जहाँ पर डीसीएम और टेंपो की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।सभी मृतक व घायल थाना काँट के गाँव रावतपुर के बताये जा रहे हैं।जबकि चार लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया जहाँ दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें
0 comments:
Post a Comment