पुलिस बहुत दिनों के बाद आज सक्रिय
दिखी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान s i
रामप्रवेश, s i तनवीर अहमद मय
हमराही फ़ोर्स के द्वारा हाइड्रिल तिराहा
लार के पास अभियुक्त ओमप्रकाश चौहान पुत्र
श्री कान्त चौहान निवासी
दुमरहर बुजुर्ग थाना दरौली जिला
सीवान को 20 लीटर
कच्ची शराब ले जाते पकड़ा गया थाने पर
मु अ स 147/17 धारा 60 अपकारी
अधिनियम क़े अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत
किया गया । लार नगर से रोज बिहार को शराब
जाती है। चौकी पर दो दारोगा
तैनात है। आज उनकी सक्रियता बहुत
दिनों के बाद दिखाई दी। इसी
चौकी पर जब कभी विजय
बहादुर साहब इंचार्ज थे धर पकड़ की
कार्रवाई बहुत तेज होती थी।
- बहरहाल आज पुलिस सक्रिय तो हुई।
0 comments:
Post a Comment