बहराइच :उत्तर प्रदेश:  :भाषा: रामगांव थानांक्षेत्र के मुकेरिया गाँव में तेंदुए ने सात साल के बच्चे की जान ले ली ।

पुलिस ने बताया कि तेंदुआ घर के बरामदे में सो रहे बच्चे को कल तड़के उठा ले गया था । उसका क्षत विक्षत शव गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे झाड़ियों में दिखाई पड़ा। बच्चे का सिर व धड़ अलग अलग पड़ा था ।

आक्रोशित गांव वालों ने घटना के विरोध में रामगांव—बहराइच मार्ग जाम कर दिया । गांव वालों को स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद समझा बुझा कर जाम हटवाया ।

पुलिस के अनुसार रमेश पाल का पुत्र संजय :सात वर्ष: घर के बरामदे में सोया हुआ था । शुक्रवार सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो बच्चा बिस्तर से गायब था ।

तलाश के दौरान बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला । कुछ माह पूर्व इसी इलाके के आजाद नगर में भी एक बच्ची को तेंदुए ने शिकार बनाया था।

वन विभाग के रेंज अधिकारी रूस्तम परवेज ने बताया कि शव मिलने वाले स्थान से पीड़ित के आवास तक मिले पदचिन्हों के आधार पर मादा तेन्दुए के हमले की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बतया कि टीम बनाकर तेन्दुए को पकड़ने के इन्तजाम किए जा रहे हैं। वन विभाग की ओर से मृत बालक के परिजनों को दस हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गयी है।

परवेज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top