
जालन्धर:जालन्धर के समीप पड़ते
आदमपुर में एक भयानक हादसे में टेम्पू ट्रेवल से बाइक में
तकक्कर हुए जिस कारण से उसमे आग लग गई । जिस पर बाइक
सवार बच्चे सहित तीन की मौत हो गई ।
इस दौरान टेम्पू ट्रैवलर चालक गाड़ी छोड़ मोके से फरार
हो गया । मृतको की पहचान जगपाल
चौधरी, साहिल ( बच्चा ) है । अभी
तीसरे मृतक की पहचान नही
हुई है । बताया जा रहा है कि बाइक सवार माँ चिंतपूर्णी
से दर्शन कर लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए । घटना
की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपनी आगे
की कार्यवाही शरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment