रिपोर्टर सौरभ पाठक बरेली यूपी।

पंडित  दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  की रूपरेखा के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया जो 26 अगस्त को होनी है ,जिसमें मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन प्रदेश प्रबक्ता ने विस्तार से बताया कहा कि पंडितदीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी सामान्य ज्ञान प्रितियोगता जिले के हर विद्यालय से कक्षा 9 एवं 10 में जो बच्चे है बह शतप्रतिशत परीक्षा में हिस्सा ले जिले के जितने मण्डल है उसकी टीम बनी है वह हर विद्यालय से 100 बचे अवश्य बैठेने के लिये स्कूल जा कफ प्रबन्धक से बात करे , शुल्क 5 रुपये है जो अगर बच्चे नही दे सके तो स्कूल प्रबन्धक भी दे सकते है  जिले में 26 तारीख को 11 बजे से 13:30तक प्रत्येक मण्डल में यह परीक्षा होनी है और  पूरे प्रदेश में 25 सितंबर को पुरस्कार वितरण किये जायंगे  पार्टी ने तय किया है कि बारह लाख प्रतिभागी परीक्षा में बैठेंगे, 60% बालों को प्रमाण पत्र व उससे ऊपर बाले बच्चो को स्मिर्तिचिन्ह देकर पुरस्कृत किया जायेगा, कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर हुआ ,मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल  एव श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्याअर्पण किया। अजय सक्सेना सुधीश पाण्डेय जबाहर लाल ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।संचालन विकास शर्मा ने किया  कार्यक्रम में वित्त मंत्री सन्तोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महा नगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, चंचल गंगवार ,नितिन भाटिया, योगेश पटेल, रमन जायसवाल, कन्हिया लाल,दीपक,गोयल, राजेश राजपूत,आदि मौजूद रहे।


0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top