ऐसा चढ़ा शादी का जुनून, बाढ़ में भी नदी पार कर रचाई शादी
जालोर जिले में बाढ़ के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है। एक तरफ चारों ओर नदियां उफान पर है, कई जगह नेटवर्क नहीं तो कई जगह लाइट तक नहीं है। अगर इस दरम्यान किसी की शादी का मुहुर्त हो और बारात लेकर एक गांव से दूसरे गांव के लिए जाना हो। इतना ही नहीं दोनों गांवों के बीच नदी चल रही हो। ऐसे में शादी करना असम्भव सा लगता है। लेकिन इसके विपरित दुल्हे ने हौंसला दिखाते हुए नदी पार की और दुल्हने को लेने उसके घर पहुंच गया। यह मामला जालोर जिले के चांदना गांव का हैं। यह गांव कुछ दिनों पहले आकोली नदी-खारी नदी के कारण टापू में तब्दील हो गया था। यहां पर लोगों ने अपनी जान पहाड़ी पर चढ़कर बचाई थी। चांदना गांव के रगाराम देवासी की शादी करीब एक महीने पहले 29 जुलाई को पास ही के गांव मेड़ानिचला शादी तय हुई थी। 29 जुलाई को खारी नदी तेज चलने के कारण रगाराम देवासी बारात लेकर मेड़ानिचला नहीं पहुंच पाया। तो मुहुर्त टलने के कारण उसे मुहुर्त के कागज को ढंक दिया गया। 30 जुलाई रविवार को जैसे ही पानी थोड़ा कम हुआ तो दुल्हे सहित 7 लोगों को टै्रक्टर की सहायता से दूसरे गांव शादी के लिए पहुंचाया गया हैं। इस दृश्य को देखने के लिए नदी किनारे लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा।
0 comments:
Post a Comment