बिहारीगढ़ क्षेत्र में बाइक लूट कर भाग रहें दो पर टूट पड़ी पुलिस टीम....
*सहारनपुर:-* एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में
क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पाण्डेय व एसआई जर्रार
हुसेन ने अपनी टीम के साथ थाना बिहारीगढ़
प्रभारी जितेंद्र कुमार व उनकी पुलिस टीम को
साथ लेकर सयुक्त रूप से बिहारीगढ़ क्षेत्र में तकी पुर
मोड़ के पास लूट की बाइक पर भाग रहें दो बदमाशो
की काम्बिंग कर घेर लिया, जंगल में बदमाशों ने
घिरता देख पुलिस पर अंधाधुंद गोलिया बरसानी शुरू
कर दी पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में आमने सामने
होकर गोलिया चलायीउक्त मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, 12
हज़ार का इनामी बदमाश है जिसके पैर में गोली
लगी है, घयाल बदमाश का नाम सग़ीर पुत्र सकूर
निवासी पेदलोकर थाना बेहट बताया जा रहा है,
बदमाश का अन्य साथी जंगल मे पिस्टल छोड़कर
फ़रार हो गया, पुलिस ने गिरफ़्तार बदमाश के क़ब्जे
से हथियार बरामद किये है, एसएसपी ने मौके पर
पहुँचकर लिया पूरे घटनाक्रम का संज्ञान साथ ही
जिला अस्पताल पहुँचकर घायल बदमाश से पूछताछ
भी की।
जनपद में कितना भी कुख्यात बदमाश क्यों ना
हो उसका क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पाण्डेय से
बच कर भाग पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है,
आज भी क्राइम ब्रांच की टीम 12 हज़ार के इनामी
बदमाश को मुठभेड़ कर पकड़ने में कामयाब रही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment