इलाहाबाद-पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, डीएम के कड़ी कार्रवाई से सदमे मे बालू माफिया।
इलाहाबाद-, कोड़हार पुलिस चौकी सस्पेंड कर दी गयी है अवैध खनन पर डीएम की बड़ी कार्रवाई कोड़हार चौकी इंचार्ज सहित पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड तथा खान निरीक्षण को भी किया निलंबित और खनन में लगी नाव और दो ट्रैक्टर सीज कर दिया गया है अवैध खनन से निकाली गई बालू जब्त कर ली गईं,डीएम ने सम्बन्धित थानाध्यक्ष को कड़ी चेतावनी दी कोड़हार घाट के पुल की नीचे हो रहा था अवैध खनन।
0 comments:
Post a Comment