चंडीगढ़ - डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों के पास से घटक हथियार बरामद किये गए | हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा की समर्थकों से हथियार बरामद किया गया है इनके ऊपर देश द्रोह का भी मुकदमा काय किया जा रहा है साथ ही जिन लोगों की गाड़ियाँ जलाई गई है उसकी भरपाई सरकार द्वारा पूरी तरह से की जाएगी | मुख्य सचिव ने यह भी साफ़ किया है सेना को डेरा मुख्यालय भेजने की कोई योजना नहीं है | पांच सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है | यही नहीं डेरा सच्चा सौदा के कई आश्रमों को भी सील कर दिया गया है |

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top