सागर। मध्य प्रदेश में एक पुलिसवाले ने अपनी जान की बाजी लगाकर 400 स्कूली बच्चों की जान बचाई। हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल अपने हाथों में करीब 10 किलो का बम यानी एक तोपगोला उठाकर बच्चों से दूर ले गए। हम आपको बता दें कि तोप के गोले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अफरातफरी के माहौल के बीच वह तोप का गोला काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। कोई भी उसके नजदीक जाने से इसलिए बच रहा था कि कहीं उसमें विस्फट न हो जाए। बाद में कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल ने हिम्मत दिखाते हुए गोले को उठाया और दौड़कर एक किलोमीटर दूर लेकर गए


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में तोप का गोला मिलने की खबर जब मिली तो यहां 400 बच्चे मौजूद थे। करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को कॉन्स्टेबल अपने कंधे पर लादकर अकेले ही स्कूल से काफी दूर ले गया। गोले को दूर लेकर जाने वाले कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल का 12 सेकेंड के एक विडियो वायरल हो गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top