पत्रकारो ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ,पत्रकार सुरक्षा की उठाई आवाज
अशोक श्रीवास्तव अमेठी - श्रमजीवी पत्रकार युनियन अमेठी ने रविवार को पत्रकार दिलीप कौशल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आज सभी पत्रकार एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी योगेश कुमार को ज्ञापन सौंपा व पत्रकार दिलीप को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है .कल पत्रकार दिलीप कौशल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है. जिसके बाद जिले के सभी पत्रकार आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी योगेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। और मांग की है कि जिले में सभी पत्रकार इस घटना के बाद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मांग की कि पत्रकार दिलीप को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जिले में सभी पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराने की सुविधा दी जाए. साथ ही पत्रकारों ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए व मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए। जिसमें जिलाधिकारी ने पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने का आश्वासन दिया .
0 comments:
Post a Comment