अजमेर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जब्त की 58 पेटी अवैध शराब
अजमेर में प्रशिक्षु आरपीएस गीता चौधरी ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सदर थाने के बाहर नाकाबंदी करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से दो लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की 58 पेटियों भी जब्त की हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक ट्रेवलर भी जब्त किया है. गीता चौधरी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर की ओर से एक ट्रेवलर गाड़ी में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है जो की गुजरात ले जाई जा रही है. सूचना के बाद गीता चौधरी ने एक दल का गठन कर सदर थाने के सामने नाकाबंदी की और थोड़ी ही देर में गाड़ी आते देख उसे रुकने का आदेश दिया.
गाड़ी के रुकते ही गाड़ी में सवार दो युवक भागने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों को लिया. आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनकी पहचान जालौर के बाड़ा भादरी भीनमाल और रवि के रूप में हुई. दोनों ने बताया कि शराब हरियाणा से भर कर लाई गई है तथा गुजरात में सप्लाई की जानी है.
0 comments:
Post a Comment