बंगरा(झाँसी)में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला के सड़क पर ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया. वहीं महिला अस्पताल के स्टाफ ने हालत को गम्भीर बताते हुए भर्ती करने से मना कर दिया. फिलहाल अधिकारी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है.
              दर्द से पीड़ित महिला अम्बुलेंस से उतारते ही बेहोस हो गई  और बच्चे को जन्म दे दिया.  बता दें, कि  गांव की रहने वाली गर्भवती महिला को पेट में दर्द के बाद उसके परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लेकर पहुंचे.
           वहीं महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. और उसने बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान अस्तपताल की एक दाई ने मदद की. पीड़‍िता के प‍िता ने बताया कि. हम लोग अस्पताल का चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
          गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेड‍िकल कॉलेज में दर्जनों बच्चों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. वहीं इतनी संख्या में मौतों के बाद भी यूपी का स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top