दो सगे भाइयों ने किया युवती के साथ दुष्कर्म
गंगोह/सहारनपुर _दवा लेने जा रही युवती को बहाने से अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने दो सगे भाईयों को नामजद करते हुए कोतवाली में दी गई तहरीर में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।_
_नगर के मौहल्ला अशरफअली निवासी 28 वर्षीय युवती ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने घर से पैदल ही एक चिकित्सक के यहां दवाई लेने जा रही थी। कि रास्ते में उसे पडौसी मोहल्ले कोटला का वसीम मिला और उसने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। यह बताने पर कि वह दवा लेने जा रही है तो उसने कहा कि वह भी उधर ही जा रहा है तथा उसे छोड़ देगा। उसके कहने पर वह उसकी बाइक पर बैठ गई तो उसने बाइक को अपने घर की तरफ मोड लिया। जब उससे पूछा तो उसने कुछ काम होने की बात कहकर वही से चिकित्सक के यहां निकल जाने की बात कही। वह अपने घर के अंदर चला गया तथा वह घर के बाहर ही इंतजार करने लगी। वसीम दोबारा बाहर आया और मां के बुलाने का बहाना कर उसे अंदर ले गया जहां मां तो नही मिली अलबता उसका भाई नदीम मौजूद था।_
_आरोप है कि उसने अंदर आते ही दरवाजा बंद करके उसका मुंह पकड़ लिया। युवती ने चाकू की नोक पर उसके साथ दोनों भाईयों द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद युवती अपने घर चली आई और परिजनों को जानकारी दी, बाद में कोतवाली पहुंची पीडिता ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।_
0 comments:
Post a Comment