बागपत-आईजी मेरठ जोन रामकुमार ने देर रात डकैती प्रकरण में लापरवाही बरतने पर अमीनगर सराय

 की पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया । चौकी पर तीन दरोगा  के अलावा सात  पुलिस कर्मी तैनात बताए गए हैं ।


आईजी ने बताया कि यदि थाना पुलिस की भी कोई लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी । घटना के खुलासे के लिए बागपत क्राइम ब्रांच , पुलिस के अलावा मेरठ के एक एसपी   को भी लगाया गया है । जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top