सरकार चाहे अखिलेश की हो या योगी की,
पुलिस का रवैया हमेशा ही ढुलमुल रहता है। ताजा
मामला पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज गाँव का
है जहाँ पिछले दिनों दिग्विजय सिंह उर्फ़ बउवा के ऊपर
जमीनी विवाद में गोली चलाई
गई थी। जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। नामज़द रिपोर्ट
होने के बावजूद पुलिस मामले में कोई कार्यवाही
नहीं कर रही है।
इलाके के ही कुछ दबंग भू-माफिया के द्वारा इस घटना
को अंजाम दिया गया था। जिसकी पहचान कर
ली गई थी और दबंगों के खिलाफ थाने में
तहरीर भी दी गई। मगर
पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई
कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते
दबंगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और वो रोज पीड़ित
दिग्विजय सिंह को परिवार के साथ जान से मारने की
धमकी दे रहा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना
रहा है। न्याय की आस में पीड़ित परिवार
इधर से उधर भटक रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो
रही है। घटना के चार पाँच दिन बाद भी
कोई कार्यवाही अथवा कोई गिरफ्तारी
नहीं हुई है। वही दूसरी
तरफ दबंग भू-माफिया खुले आम इलाके में घूम रहे हैं और
अपनी हनक इलाके में बनाये हैं।:-सरकार चाहे
अखिलेश की हो या योगी की,
पुलिस का रवैया हमेशा ही ढुलमुल रहता है। ताजा
मामला पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज गाँव का
है जहाँ पिछले दिनों दिग्विजय सिंह उर्फ़ बउवा के ऊपर
जमीनी विवाद में गोली चलाई
गई थी। जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। नामज़द रिपोर्ट
होने के बावजूद पुलिस मामले में कोई कार्यवाही
नहीं कर रही है।
इलाके के ही कुछ दबंग भू-माफिया के द्वारा इस घटना
को अंजाम दिया गया था। जिसकी पहचान कर
ली गई थी और दबंगों के खिलाफ थाने में
तहरीर भी दी गई। मगर
पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई
कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते
दबंगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं और वो रोज पीड़ित
दिग्विजय सिंह को परिवार के साथ जान से मारने की
धमकी दे रहा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना
रहा है। न्याय की आस में पीड़ित परिवार
इधर से उधर भटक रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो
रही है। घटना के चार पाँच दिन बाद भी
कोई कार्यवाही अथवा कोई गिरफ्तारी
नहीं हुई है। वही दूसरी
तरफ दबंग भू-माफिया खुले आम इलाके में घूम रहे हैं और
अपनी हनक इलाके में बनाये हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top