नयी दिल्ली :संवाददाता: दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने बाजी मार ली. आप प्रत्याशी राम चंद्र ने बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,052 वोटों से पटखनी  देकर बवाना सीट पर जीत दर्ज  की, उन्हें 59886 वोट मिले.


इस सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा. शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन गिनती के 11वें राउंड के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर चली गई और आप काफी आगे निकल गई.आप के प्रत्याशी  राम चंद्र धीरे-धीरे अपने प्रतिद्वंदियों  को पछाड़ते  चले गए. 23वें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस बीजेपी से भी पीछे हो गई और तीसरे स्थान पर आ गई.
इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र को कुल 59886 वोट मिले, जो कुल वोटों का 45.39 फीसदी है. इस उपचुनाव में बीजेपी के वेद प्रकाश 35,834 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 27.16 फीसी वोट मिले. तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को कुल 31919 वोट मिले.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top