मुजफ्फरनगर : (भाषा) जिले के सिकरी गांव में पंचायत
चुनावों के दौरान एक पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने 45 वर्षीय एक
व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
अजय सहदेव ने आज बताया कि कल शाम जिले के भोपाल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत
सिकरी गांव में कसिया को गोली मार दी गयी। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर
हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि सात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे पंचायत चुनाव की रंजिश को कारण माना जा रहा है।
21 अगस्त को बदमाशों ने एक पूर्व ग्राम प्रधान अम्मार अली की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इस बीच, गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment