अशोक पांडेय,:-

  जनपद अमेठी के सीओ सदर रविंद्र बहादुर सिंह सहित चार दीवान आज सेवानिवृत्त हो गए इस अवसर पर एक पार्टी का भी आयोजन किया जिसमें पुलिस अधीक्षक पूनम  एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे ने सेवानिवृत्त हुए सीओ  रविंद्र बहादुर सिंह और चारों दीवानों को  गीता औप शाल  भेंट कर उनके आगे के उज्जवलस भविष्य की कामना की वह जीवन के पथ पर अपने परिवार के साथ में खुशी से अपना जीवन यापन करें इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे छोटे बड़े सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों के खुशहाल जीवन की कामना की यह छोटा सा पत्रकार भी सीओ सदर रविंद्र बहादुर सिंह एवं चारों दीवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और यह भगवान से प्रार्थना करता है कि उन का आगे का जीवन सुखमय बीते सीओ रविंद्र बहादुर सिंह इस जनपद में कई थानों में थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं और गरीब और परेशान लोगों की पीड़ितों की हमेशा सुना करते थे 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top