बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अब जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों की मान्यता आनलाइन देने की तैयारियों में लग गया है।इसकी तैयारियां बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में शुरूहो गयी है।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं निदेशक संजय सिन्हा ने बताया कि शासन ने आनलाइन मान्यता दिये जाने की तैयारियों का निर्देश दिया है जिससे कि मान्यता लेने वालों को सुविधा हो जाये और उनको अफसरों के कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारियां परिषद में शुरू हो गयी है।

              संभावना है कि सितम्बर से विद्यालयों की मान्यता के लिए आनलाइन आवेदन लिया जायेगा।इस दौरान जमीन के कागजात, बिल्डिंग सहित अन्य विवरण आनलाइन देना होगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top