देहव्यापार करते युवती सहित तीन गिरफ्तार
***कलयुगी बाप अपनी बेटी से ही कराता था देहव्यापार***
बेटी ने ही बताया कि मेरा बाप मुझसे देह व्यापार का धंधा करने के लिए मजबूर करता था
खुटार(शाहजहांपुर)
रविवार को पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को देहव्यापार करते गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार एक कलियुगी बाप ने अपने बेटी को क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के हाथ साठ हजार रुपये में बेच दिया था।युवती का बाप और खरीददार दोनो मिल कर युवती देहव्यापार का धंधा कराते है।थाना क्षेत्र के गांव विजौरा विजौरिया के पास खुटार बण्डा सीमा पर पुल के नीचे एक युवक व एक युवती रंगरेलिया मना रहे थे।और दो लोग पुल के ऊपर खड़े निगरानी कर रहे थे।तभी आस पास के खेतों में कार्य कर रहे मजदूर ने उन्हें देख लिया और तुरन्त इसकी सूचना गांव वालों की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को एकत्रित होते देख युवक अपनी बाइक बही छोड़ कर फरार हो गया ग्रामीणों ने युवती सहित तीनो को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिरजाराम मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और बाइक सहित तीनों को थाने लाये पूछताछ करने पर पता चला युवती थाना बण्डा के गांव मुडिगंवा की रहने बाली है।और उसकी माँ मौजूदा प्रधान है।उसके पिता का निधन हो गया था इसलिये उसकी माँ ने दूसरी शादी कर ली सौतेला बाप उसे प्रताड़ित करता है।और उससे जबरन देहव्यापार का धंधा करता है।कुछ माह पूर्व उसने थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के हाथ साठ हजार में बिक्री कर दिया था तब उसका बाप व खरीददार दोनो मिलकर क्षेत्र में व आस पास के कस्बो में ले जाकर उससे देहव्यापार का धंधा कराते है।इस मामले में थानाध्यक्ष बिरजाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया है।कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है
0 comments:
Post a Comment