सुरौली बुजुर्ग गाँव की सड़कें दलदल में तब्दील हुई
नवी अहमद की रिपोर्ट
हमीरपुर जनपद के सुरौली बुजुर्ग गाँव की सड़के दलदल बन चुकी हैं बिल्कुल मलवे से लबालब है लेकिन फिर भी गाँव के प्रधान जी कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं यहाँ से गुजरने वालो के ऊपर घोर संकट छाया हुआ है यह सड़क गाँव की मेन सड़क है जी हां यहाँ से दिन भर में हजारों लोग निकलते हैं
और इतना ही नहीं बल्कि यही सड़क से स्कूली बच्चे स्कूल भी जाते हैं अगर किसी का पैर फिसल गया तो समझो हड्डियां ही टूट गयी लेकिन ग्राम प्रधान को कुछ समझ ही नहीं आता लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अपने घर की सड़कों की रिपेयरिंग करवा ली है और ग्राम प्रधान अपना बंगला बनवाने में लगें है तो सड़को का कौन ध्यान देगा
0 comments:
Post a Comment