पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, एक बदमाश के पैरमें गोली लगी, दो पुलिसकर्मी घायल
सहारनपुर देवबन्द मार्ग पर भोजपुर नहर के नजदीक नानौता पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से देर रात मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशो को किया गिरफ्तार।_ _प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बदमाश को गोली लगी है जबकि नानौता थाने में तैनात सिपाही तरुण कुमार के पैर में गोली लगी है और सर्विलांस टीम के विपिन कौशिक को भी गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया है कि एक बदमाश थानाभवन के भैंसाली गांव का रहने वाला है जबकि 3 बदमाश गढ़ीपुख्ता के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।_
_बताया गया है कि बदमाशो ने नानौता, रामपुर, देवबन्द, भगवानपुर आदि कई इलाकों में लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है।_
0 comments:
Post a Comment