अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी देश में धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देंगे ।

कांग्रेस से अधिकार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अहमदिया मुसलमानों को हाशिये पर डाल दिया है और उनको मुसलमान के तौर पर मान्यता देने से मना कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। वहां ईशनिंदा को लेकर 24 से अधिक लोग मौत की सजा या उम्रकैद की सजा हुई है।’’ टिलरसन ने उम्मीद जताई कि नए प्रधानमंत्री अब्बासी और उनकी सरकार धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देगी और पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेगी।

नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद बीते एक अगस्त को अब्बासी :58: को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गइ्र।

अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में पाकिस्तान के भीतर हिंसा जारी रही और लश्कर-ए-झांगवी, तहरीक-ए-तालिबान और अहले सुन्नत वल जमात सहित कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े सशस्त्र समूहों, व्यक्तियों और अमेरिका द्वारा आतंकी संगठन घोषित समूहों ने अपराधों को अंजाम दिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने कहा कि संघीय सरकार और प्रांतीय सरकारों के स्तर पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा करने वाले कानूनों के लागू करने के संदर्भ में निरंतरता का अभाव बना हुआ है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top