(नवी अहमद) मौदहा (हमीरपुर ) डायल १०० की मुस्तैदी से ३ आपे चोर आपे सहित गिरफतार किये गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमीरपुर पी आर वी नंबर १२२४ को आज २.३७ बजे आपे चोरी हो जाने की सूचना मिली . सूचना पाकर पी आर वी नंबर १२२४ कमांडर कौशलेन्द्र मिश्रा ने मुस्तैदी दिखाई और तत्काल कार्यवाही कर चोरी हुई आपे संख्या यूपी ९१ टी १३६६ के साथ तीन चोरो, क्रमश: मकसूद अहमद पुत्र दिन मोहम्मद, रिंकू पुत्र ईश्वर व मनोज पुत्र बारे लाल को धर दबोचा. फ़िलहाल आपे व तीनो चोरो को मौदहा कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है.
Top
0 comments:
Post a Comment