दिल्ली यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा आश्रम प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को
पंचकुला सीबीआईoअदालत
द्वारा शुक्रवार को दोषी करार दिये जाने के
बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा भड़क गई।
गुरमीत सिंह के समर्थक सड़क पर उतर
आए और हिंसक रूप ले लिया और उच्च न्यायालय पर
भी जम कर पथराव किया।इस हिंसक
घटनाओं में
प्रेस,पुलिस,सरकारी,निजी
वाहनों सहित रेलवे स्टेसनो को भी आग
के हवाले कर दिया अनुवाईयो ने। संवाद प्रेषण तक दो
दर्जन से अधिक मौते हो चुकी है,पुलिस
ने भी अबतक लगभग दो हजार लोगों को
हिरासत में लिया है।पंजाब और हरीयाणा के
कई शहरों को सेना के हवाले कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि साध्वी से यौन शोषण के
मामले में
सीबीआईoकी
पंचकुला स्थित अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख
गुरमीत राम रहीम को
दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में
हिंसा भडक गयी,हिंसा में अब तक 32
लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 200 से अधिक घायल हो गए है।
सर्वाधिक 15 मौत पंचकुला तथा 12 मौत
चंडीगढ़ में हुई है। हालात को देखते हुए
हरियाणा व पंजाब में अब तक 200 से अधिक सेना
की कम्पनियों को तैनात कर दिया गया है।
पंचकुला में हाईकोर्ट क्षेत्र को पूरी तरह
खाली करा दिया गया है। इधर हरियाणा
की
डीजीपी मोहम्मद
अकील ने बताया कि हिंसा फैलाने के मामले
में अब तक एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में
लिया गया है।अन्य समर्थकों की धरपकड़
जारी है।
हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने बताया कि
अभी भी पंचकुला में कई
अधिकारी व पत्रकार फंसे हुए
है,उनकी तलाश जारी है।
केन्द्रीय गृह सचिव राजीव
महर्षि ने बताया कि पूरे मामले पर नजर है। शांति
व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इधर डेरा प्रमुख गुरमीत राम
रहीम को सेना ने हेलीकॉप्टर
के जरिए रोहतक पहुंचा दिया गया है। ऐसी
जानकारी मिल रही है कि
उन्हें सुनरिया की पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में
बनाई गए विशेष जेल में रखा गया है।
हिंसा के दौरान डेरा समर्थकों ने दिल्ली के
लोनी चोक में
डीटीसी
की एक बस तथा अशोक नंद
नगरी में पांच बसों को आग के हवाले कर
दिया। गाजियाबाद के लोनी रोड पर
यूपी रोडवेज की बस को आग
लगा दी,वही
दिल्ली के मंगोलपुरी,
लोनी, ख्याला व आनंद विहार में
भी कई जगह उपद्रव किया गया है।
मामले को देखते हुए दिल्ली में भाजपा
मुख्यालय व मैट्रो की सुरक्षा बढ़ा
दी गई है। दिल्ली से सटे
नोएडा, हापुड़, शामली,बागपत,गाजियाबाद,
फिरोजाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर
ने कहा है कि हालातों पर काबू पाना शुरू कर दिया गया
है। हिंसा करने वालों को किसी
भी सूरत में नहीं बख्सा
जाएगा। वीडियो फुटेज के आधार पर हिंसा
करने वालों की पहचान कर गिरफ्तार किया
जाएगा।
हिंसा किसी धर्म का हिस्सा हो
ही नही सकता हिंसा में भाग
लेने वाले उपद्रवी होते है।कोई
भी धर्मगुरु कोई भी संत-
महंथ हिंसा से दूर रहने का ही ज्ञान
देते फिर हिंसक होकर अनुवायी
उसी गुरु का अपमान करने में क्यू लगा
है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top