टवेरा में नशीला पदार्थ सूंघाकर किया
बेहोश…मांडव में किया गैंगरेप
देवास। तिलकनगर में रहने वाली एक
विवाहिता का अपहरण कर तीन
लोगों ने उसके साथ गैंगरेप कर जान से मारने
की धमकी
भी दी। पुलिस ने
तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
किया है। जानकारी के अनुसार 28
अगस्त को सुबह करीब 10 बजे
अयान मंसूरी पिता शकील
निवासी सरदार पटेल मार्ग , तौसिफ
निवासी मोतीबंगला व एक
साथी ने टवेरा से 32
वर्षीय विवाहिता का जबरन
अपहरण कर लिया। जिसके बाद उसे
नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर
दिया और मांडव ले गए। वहां एक होटल में ले
जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 29 अगस्त
की दोपहर में उसे वापस छोड़कर
भाग गए। विवाहिता को पति या किसी
और को बताने पर जान से मारने की
धमकी भी
दी। महिला सिविल लाइन थाने
पहुंची और पुलिस को
आपबीती सुनाई। पुलिस ने
तीनो के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म
सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment