अशोक श्रीवास्तव
अमेठी - अमेठी
में इस
समय अपराधियो
का बोलबाला
चरम पर
है. अभी
जिले के
जगदीशपुर मे इन्डोगल्फ
में आपरेटर
के पद
पर कार्यरत
मोहम्मद तौफ़ीक पुत्र
मोहम्मद शरीफ़ 55वर्ष
निवासी कठौरा
की अज्ञात
बदमाशों ने भोर
में 05.45 बजे ही
गोली मारकर कल हत्या
की। मामले
की खबर
मिलते ही
आस पास
सन्नाटा छा गया
तथा लोगो
के रोगटे
खडे हो
गये
सूत्र बताते
है की
रोज की
तरह सुबह
मोहम्मद तौफीक डियूटी
करने इनडोगल्फ
जा रहे
थे की
रास्ते में
पहले से
ही घात
लगाये अज्ञात
बदमाशों ने ताबड़तोड़
कई गोली
मारी और
मृत समझ
कर हमलावर
असलहे को
लहराते हुए
फरार हो
गए।घटना की सुचना
पर पहुची
कमरौली पुलिस
ने तौफीक
को इंडोगलफ
हॉस्पिटल पहुचाया परंतु तबतक
बहुत देर
हो चुकी
थी। डाक्टरों
ने उन्हें
मृत घोषित
कर दिया।
घटना के
बाद जैसा
कि अमूमन
होता है
कि सारा
पुलिस का
अमला पहुँच
गया और
अपने हिसाब
से जाँच
पड़ताल चालू
कर दी.
पुलिस ने
शव को
कब्जे में
लेकर पोस्ट
मार्टम के
लिए भेजा
. अपर पुलिस
अधिक्षक बलरामाचा दुबे ने
बताया की
घटना की
जॉच शुरू
है तथा
शातिर अपराधी
की तलाश
जारी हे।
दोषी जेल
जायेगे ।
गौर तलब
हैं कि
अभी चन्द
दिनो पहले
दैनिक अमर
उजाला के
पत्रकार दिलीप कौशल
को सारे
शाम गुगे
मउ निवासी
अतुल सिंह
अपने दो
साथियो के
गोली मारी.
अतुल सिंह
को पुलिस
ने जेल
भेज दिया
जब कि
दो कथित
अज्ञात अपराधियो को पुलिस
गिरफतार नही कर
सकी ।
29.08.2017
को अत्ता
नगर में
डकैती पड़ी
जिसमे दो
को कुल्हाड़ी
से वार
कर घायल
कर दिया
जिसमे एक
की मौत
हो गई.
उसी दिन दिन दहाडे
हौसला बुलन्द अपराधियो ने पर्वतपुर गाँव में बाप बेटे को दौड़ाकर गोली मार दी.
अभी जख्म भरा भी नही था कि एक बार दुबारा गोलियां तडतडा गयी . लोगो मे दहशद बरकरार है। अपने आप को लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है
0 comments:
Post a Comment