नयी दिल्ली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में कल हुई नृशंस हत्या की अमेरिका ने आलोचना की है। नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से आज जारी बयान में प्रेस की आजादी का हवाला देते हुये इस वारदात को निंदनीय बताया गया है।

अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘‘सम्मानित पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हुई हत्या के संदर्भ में भारत सहित दुनिया भर में प्रेस की आजादी के हवाले से हो रही आलोचना में अमेरिकी दूतावास अपना स्वर मिलाता है।’’ दूतावास ने लंकेश हत्याकांड पर दुख व्यक्त करते हुये पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।



एक स्थानीय पत्रिका की संपादक 55 वर्षीय पत्रकार लंकेश की कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने कल गोली मारकर हत्या कर दी थी। कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये आज विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के बाद सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में व्यापक तौर पर हो रही आलोचनात्मक प्रतिक्रियाओं के बीच भारत सरकार ने भी राज्य सरकार से इस वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिये की गयी कार्रवायी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top