नई दिल्ली महंगाई का तगड़ा झटका: घरेलू सिलेंडर 73,
_*व्यवसायिक 113.50 रुपया महंगा... दिल्ली घरेलू एलपीजी की सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनियों ने मासिक रेट रिवीजन के बाद उपभोक्ताओं को झटका देते हुए घरेलू सब्सिडी युक्त सिलेंण्डर (14.2 किग्रा) की कीमत में 73 रुपया जबकि 19 किग्रा व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत में 113.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।_
_एक सितंबर 2017 से लागू होने वाली मूल्य वृद्धि के बाद घरेलू सिलेंडर उपभोक्ता को 560 की जगह 633 रुपये में मिलेगा।_
_गैस कीमत में हुई बढ़ोत्तरी के कारण लिंकअप बैंक खाते में जमा होने वाली धनराशि भी 78.99 से बढ़कर अब 145.71 रुपये आएगी। जबकि 19 किग्रा व्यवसायिक सिलेंडर 1036 की जगह अब 1149.50 में मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top