मुंबई के उपनगरीय चेम्बूर इलाके में स्थित मशहूर आर के स्टूडियो में आज ‘रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट पर भीषण आग लग गयी जिससे उसका भूतल जलकर खाक हो गया। महान अभिनेता और फिल्मकार राज कपूर ने यह स्टूडियो स्थापित किया था।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर छह दमकल वाहन एवं पानी के पांच टैंकर भेजे गए।

चैनल के सूत्रों ने कहा कि रियलिटी शो के कुछ भाग की शूटिंग हो गई थी, ऐसे में आज शूटिंग की कोई योजना नहीं थी।

मुंबई अग्निशमन ब्रिगेड के प्रमुख पी एस रंगदाले ने कहा कि अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर आग लगने का पता चला।

विशाल स्टूडियो के बेसमेंट में आग की लपटें उठने के साथ पूरे इलाके में धुआं फैल गया। स्टूडियो में राज कपूर, उनके भाइयों और उनके बच्चों ने पिछले कई दशकों में कई फिल्में बनायी हैं।

मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहंगदाले ने कहा कि अग्निशमन दल के पांच कर्मी अब भी आग पर काबू करने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि व्यस्त इलाके में दमकल वाहनों, पानी के टैंकरों और कई एंबुलेंस के पहुंचने के कारण यातायात धीमा हो गया।

राज कपूर के पुत्र और अभिनेता रिषि कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद है कि आरके स्टूडियो में भीषण आग लग गई। हमने मशहूर स्टेज-1 को खो दिया। शुक्र है कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। ’’ आर के स्टूडियो 1948 में स्थापित हुआ था।

आर के बैनर के तले बनी फिल्मों में ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ सहित अन्य शामिल हैं। बैनर की आखिरी फिल्म ‘आ अब लौट चले’ थी जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top