पटना से सटे फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा रेल हादसा टल गया. रेलखंड के दनियावां स्टेशन के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा कॉमन लाइन का तीन फिश प्लेट खोल दिया गया था साथ ही  6 नट-बोल्ट की भी चोरी कर ली गई थी.....

ग्रामीणों की नजर जब पटरी पर पड़ी तो उनके द्वारा घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई. इसके बाद फतुहा डीएसपी और दानापुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की...

बताया जाता है कि सुबह रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर खुले हुए फिश प्लेट पर पड़ी तो तत्काल ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दनियावां स्टेशन मास्टर को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने मामले से रेल प्रशासन और फतुहा पुलिस को अवगत करा दिया.

फिलहाल पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान में जुटी है....

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top