बांदा : गांव आऊ में किसी बात से नाराज होकर मां को डंडे से पीट दिया। पिटाई से घायल महिला ने दम तोड़ दिया। शाम तक गांव वालों को इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार देर शाम खुलासा तब हुआ जब बेटे ने अंतिम संस्कार का प्रयास किया। संदेह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसओ अतर्रा ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। पेट में चोट लगने की वजह से मौत हुई है। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। आऊ गांव निवासी ऊषा (50) पत्नी उद्दी मौर्य अपनी बेटी कुंवरिया की ससुराल में रहती थी। उसके पास आठ बीघा जमीन थी। उसने कुछ दिन पूर्व जमीन बेच दी थी। उसका बेटा राजाभइया सूरत में रहकर मजूदरी करता है। एक बेटा लखन कई साल से लापता है। उसका कुछ पता नहीं चला। चार दिन पहले राजाभइया सूरत से कमाकर घर लौटा था। रुपयों के लेन-देन को लेकर मां से विवाद हो गया। इसी बात से नाराज होकर राजाभइया ने ऊषा को डंडे से पीट दिया। घायल महिला की घर के अंदर ही मौत हो गई। शाम को बेटे ने बैलगाड़ी में लकड़ी रख शमशान घाट पहुंचा। इस पर ग्रामीणों को संदेह हुआ। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली मृतक महिला की बेटी कुंवरिया घर पहुंची तो अंदर मां का शव पड़ा मिला। गांव में सब को बता दिया कि घर के अंदर मां का शव पड़ा है। गांव में पोल खुलने पर आरोपी पुत्र मौके से भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें खुलासा हुआ है कि पेट में किसी भारी चीज से प्रहार किया गया है जिससे उसकी मौत हुई है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top