रिपोर्ट चन्द्र मोहन मिश्रा

अमेठी -   जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी सुषमा देवी बालिका विद्यालय मुंशीगंज में शिक्षक प्रबीण कुमार मिश्र निवासी दूबेपुर सूबेदार का पुरवा जिला अमेठी सुबह नौ बजे शिक्षण कार्य के लिए निकले थे . रास्ते में रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर कुटुरु घोषी पुरवा मोड़ पर बाइक से जा रहे थे कि सामने आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर होने से मौके पर मौत हो गयी. ट्रक की रफ़्तार काफी तेज थी . ट्रक शिक्षक रौदते हुए अज्ञात ट्रक भाग निकला । राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी . सूचना पाकर पहुँचे परिजन व पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने शव को  विच्छेदन के लिए भेज दिया । प्रबीण की अभी कुछ दिनों पहले ही शादी तय हुई थी. परिवार में कोहराम मचा है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top