अमेठी राष्ट्रीय राज्य मार्ग उपेक्षा का शिकार है
अशोक श्रीवास्तव
अमेठी - प्रतापगढ़ अमेठी जगदीश पुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग उपेक्षा का शिकार है। जगह जगह सड़के उधड आयी है। पटरी पर जंगली झाडिया उगी है। राहलगीर वहन के लिए जान लेवा साबित हो रही है। बनरोज का पडाव जगह जगह बना हुआ है। जिनके द्वारा दुर्घटनाये माह भर में दर्जनो हो चुकी है।
ठेगहा नाला सेतु पर घासे उगी है। पुल के पास सडक धस चुकी है। दो माह बीत गये लेकिन नेशनल हाईवे लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय ने भी याद नही किया जब कि शिकायते जारी है। यही नही ठेगहा, सरायकांधा व डेढ़पसार में बीच सडक मे जल भराव की समस्या है। ग्रामीणो ने प्रधान मंत्री से समस्या दूर कराने की मांग की है। इस सम्बन्ध में काग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने सासंद राहुल गॉधी को शिकायत पत्र सौपा है।
0 comments:
Post a Comment