रिपोर्ट अशोक पांडेय

अमेठी -  थाना जामों के ग्राम पर्वतपुर में हुई हत्या की घटना का अनावरण अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में  किया. थाना क्षेत्र जामो मे दिनांक 29/08/ 2017 को धर्मेंद्र सिंह की हुई हत्या एवं उनके पिता बलवंत सिंह के गंभीर रुप में घायल होने के संबंध में थाना जामों पर मुकदमा अपराध संख्या 504 /17 धारा 302 307 504 120 बी भारतीय दंड विधान बनाम रजत सिंह आदि 07नफर  निवासी पर्वतपुर थाना जामो जनपद अमेठी पंजीकृत हुआ था.

 घटना अत्यंत ही गंभीर व संगीन होने के कारण तत्काल घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिये टीम बनाकर  गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी पूनम सिंह एवं अ्पर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे द्वारा  निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में दिनांक 7 /9/2017 को थाना प्रभारी जामों  दीपेंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नामित अभियुक्त रजत सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी पर्वतपुर थाना जामो जनपद अमेठी को समय 5:40 बजे कादूनाला मोड से पहले गिरफ्तार किया गया.  अभियुक्त के पास घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल01अदद 32 बोर पिस्टल मय कारतूस बरामद किया गया. अभियुक्त पर दिनांक 2-9-2017 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था अभियुक्त के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 12/08 धारा 379 411 कोतवाली नगर सुल्तानपुर 13/8  धारा  379 411 कोतवाली नगर सुल्तानपुर मुकदमा अपराध संख्या38/8 गैंगस्टर एक्ट A/06 143 149 504 506 352जामों  मुकदमा अपराध संख्या 276/15दंड प्रक्रिया संहिता 110 जी थाना थाना जामों मुकदमा अपराध संख्या 272/13 धारा323 504 506 एससी एसटी एक्ट थाना जामो मुकदमा अपराध संख्या 504/17 धारा 302 307 504 120 बी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता  वा25 /27 शस्त्र थाना जामो मे दर्ज है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह थाना जामो , उप निरीक्षक श्री शिव प्रसाद शुक्ल थाना जामो , कॉन्स्टेबल विजय भान सिंह थाना जामो,कॉन्स्टेबल कमल सिंह ,आरक्षी चालक देवेंद्र यादव थाना जनपद अमेठी शामिल रहे. उक्त मामले में अभियुक्त की मां को धारा 120 बी के अंतर्गत पहले ही षडयंत्र के अंतर्गत जेल भेजा जा चुका है .इस मामले में धर्मेंद्र कुमार सिंह की पहले ही गोली लगने से मौत हो चुकी है उनके पिता बलवंत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे . घटनास्थल का दौरा अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी ने स्वयं किया था. और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top