संग्रामपुर के प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर में नहीं आते हैं सफ़ाई कर्मी, अधिकारी उदासीन
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी - एक ओर जहाँ योगी सरकार कार्यालयो व विद्यालयो में हर हाल में स्वच्छता रखने के प्रति कटिबद्ध है वहीं सरकार का फ़रमान ब्लाक से नियुक्त सफ़ाई कर्मचारियो व उनके ऊपर के अधिकारियो पर कोई फ़र्क नहीं डालता है. सफाई कर्मी बलाक स्तर पर अधिकारियो की जी हुजूरी कर अपनी सेटिंग करा कर दिन भर वहाँ जमे रहते हैं.
संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर इसका जीता जागता उदाहरण है जहाँ की सफाई व्यवस्था देखकर आँखें खोलने के लिये काफी है. यहाँ की महिला सफाई कर्मी प्रसूति अवकाश पर पिछले मई माह से चल रही हैं. उनकी जगह पर सहायक विकास अधिकारी /खंड विकास अधिकारी सन्ग्रामपुर ने अभी तक किसी को प्रभार नहीं दिया है. विद्यालय के अन्दर बड़ी बड़ी घास उग जाने से बच्चों को जहरीले जन्तुओ से बराबर खतरा बना रहता है. शौचालय गन्दगी से पटा पड़ा है. बच्चे तो क्या
वहाँ कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका भी शौचालय की तरफ़ जाने से घने
घबराते हैं. शिक्षा कर्मियों को पढाई से जादा ध्यान उस तरफ़ हर समय रखना पड़ता है कि बच्चे उधर न जाने पाये.
इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव से फोन पर इस सम्वाददाता ने बात की तो उन्होने कहा ---
सफाई कर्मी नवरात्रि से शुरु होने पर्व की वजह से मन्दिर व मेला स्थल की सफाई में लगे हुये हैं. दो दिन के बाद सहजीपुर विद्यालय की सफ़ाई हो जायेगी.
0 comments:
Post a Comment