रिपोर्ट सुरेश पटेल ( सारंग )
कांग्रेस टॉप लीडर श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया ने उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली थी जिसमे खेडूत से GST वसूली हो रही है ऐसा आरोप सरकार पे लयाया गया था और खेडूत का शोषण हो रहा है ऐसा लिख हुआ था।



 हालांकि वो बिल श्री जिस पेढ़ी के नाम से था और वो  ब्रिजेशभाई पटेल(राष्ट्रवादी प्रखर संगठन) ने उस बिल और उसकी हकीकत जानने के लिए उस पेढ़ी से भी बात चीत की थी जिसमे मालूम हुआ कि बिल के ऊपर GST नही लिया गया है लेकिन जितना बिल है उसके हिसाब से 5% GST हमने सरकार में जमा कराया है और वो हमारी जिम्मेवारी में आता है और वो बिल में हमने मैन्सन किया है।लेकिन वो अमाउंट हमने खेडूत से नही वसूला है

उनके बाद अर्जुनभाई से उसकी  पोस्ट गलत है वो जानकारी देने के लिए कोल किया था और इनकी बातचीत का अंश यहा दिया गया है साथ मे ब्यापारी से की गई बात का रिकॉर्डिंग भी यहाँ दिया गया है अब कांग्रेस नेता अर्जुनभाई मोढवाडिया को उनकी बात सच  साबित करने के लिए चेलेज किया है ब्रिजेशभाई(RPS) ने

विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतिओ का विरोध करना है और लोकशाही में ये बेहद जरूरी भी है  जिनसे लोक हित के अच्छे  काम हो सके लेकिन सरकार के अच्छी नीतिओ का विरोध करना भी गलत है

अब देखना ये रहा कि अब अर्जुनभाई ये पोस्ट के संदर्भ में  सच साबित करेंगे या नही

सुरेश पटेल ( सारंग )
ब्यूरो हेड गुजरात

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top